वेलिंगटन / न्यूजीलैंड ने भारत को तीसरी बार 10 विकेट से हराया, टीम इंडिया की टेस्ट चैम्पियनशिप में पहली हार

न्यूजीलैंड ने सोमवार को दो टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। कीवी टीम ने भारत को तीसरी बार 10 विकेट से हराया है। वेलिंगटन मैच जीतने के साथ ही कीवी टीम ने अपना 100वां टेस्ट जीत लिया है। इसके लिए उसने 441 मैच खेले। वहीं, यह भारतीय टीम की टेस्ट चैम्पियनशिप में 7 मैच के बाद पहली हार है। इसके बावजूद टीम 360 पॉइंट के साथ शीर्ष पर बरकरार है। न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब आखिरी और निर्णायक मुकाबला 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।


बेसिन रिजर्व स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 165 और दूसरी पारी में 191 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 348 और फिर 9 रन बनाकर मैच जीत लिया। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 9 (4 और 5) विकेट लिए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा 89 रन कप्तान केन विलियम्सन ने बनाए।


भारतीय टीम ने पारी की हार टाली
भारतीय टीम मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 191 रन पर ऑल आउट हो गई। जबकि न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 183 रन की बढ़त बनाई थी। इस लिहाज से भारत ने पारी की हार टालते हुए कीवी टीम को जीत के लिए 9 रन का लक्ष्य दिया। जिसे न्यूजीलैंड ने 10 विकेट रहते हासिल कर लिया। टीम के लिए ओपनर टॉम ब्लेंडल 2 और टॉम लाथम 7 रन बनाकर नाबाद रहे।


कोहली 20 पारी से शतक नहीं लगा सके


दूसरी पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा मयंक अग्रवाल ने 58, अजिंक्य रहाणे ने 29 और ऋषभ पंत ने 25 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका। कप्तान विराट कोहली 19, चेतेश्वर पुजारा 11 और पृथ्वी शॉ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। कोहली 20 पारी से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा सके हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने सबसे ज्यादा 5 और ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट लिए। एक अन्य विकेट कॉलिन डी ग्रैंडहोम को मिला।



Popular posts
भिंड / कार को फ्री में नहीं निकाला तो 6 युवकों ने टोला प्लाजा स्टाफ को पीटा, फायरिंग की; साथी को गोली लगी तो उठाकर भाग गए
मप्र / आईफा अवॉर्ड 2020: बॉलीवुड सितारों की थाली में कड़कनाथ और दाल-पानिया परोसे जाने की पेशकश
Image
भाेपाल / बड़े तालाब और कोलांस को बचाने कैचमेंट के 240 हेक्टेयर में होगी फल-फूल और मसालों की खेती, 51 हजार 330 पौधे भी राेपेंगे
मप्र / टैक्स जमा करने में 2 दिन की देरी... व्यापारियों का 100 करोड़ से अधिक का टैक्स क्रेडिट लैप्स