क्रिकेट / शाहिद अफरीदी ने कहा- सिर्फ मोदी की वजह से भारत-पाकिस्तान क्रिकेट नहीं हो रही, उनकी सोच नकारात्मक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने आरोप लगाया है कि भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट संबंधों में नरेंद्र मोदी बाधक हैं। सोमवार को पाकिस्तान के एक स्पोर्ट्स चैनल को दिए इंटरव्यू में अफरीदी ने भारत के प्रधानमंत्री को नकारात्मक सोच का व्यक्ति करार दिया। कहा- मोदी के रहते दोनों देशों के क्रिकेट रिश्ते बहाल नहीं हो सकते। 


कुछ दिनों पहले शाहिद ने युवराज सिंह के साथ एक वीडियो शेयर किया था। इसमें युवी ने भी भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट रिश्ते बहाल करने की मांग की थी। सिंह ने कहा था कि इसमें एशेज से भी ज्यादा रोमांच होगा। 


‘मोदी हैं तो नामुमकिन है..’
अफरीदी ने सोमवार को ट्रिब्यून पाकिस्तान के स्पोर्ट्स चैनल को इंटरव्यू दिया। एंकर ने उनसे पूछा- युवराज समेत भारत के कई खिलाड़ी चाहते हैं कि दोनों देशों मे क्रिकेट संबंध बहाल हों। आप इस पर क्या कहना चाहेंगे? इस पर अफरीदी ने कहा, “जब तक मोदी सत्ता में हैं, मुझे नहीं लगता कि भारत की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब मिलेगा। हम सभी जानते हैं कि मोदी की सोच क्या है। वो हमेशा नकारात्मक विचार रखते हैं। एक बात साफ है कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सिर्फ एक शख्स की वजह से बिगड़े। कोई भी ये नहीं चाहता।”   


मुझे नहीं पता मोदी क्या चाहते हैं: अफरीदी
एक अन्य सवाल के जवाब में अफरीदी ने कहा, “दोनों मुल्कों के लोग एक-दूसरे के यहां जाना चाहते हैं। लेकिन, मुझे ये समझ नहीं आता कि नरेंद्र मोदी क्या चाहते हैं? जहां तक क्रिकेट की बात है तो मैं बता दूं कि भारतीय क्रिकेट को आईपीएल ने बदल दिया है। वहां युवा काफी अच्छा खेल रहे हैं।”


दोनों देशों के बीच 2012-13 में आखिरी सीरीज खेली गई


भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीजी 2012-13 में खेली गई थी। भारत ने आखिरी बार 2006 में पाकिस्तान का दौरा किया था। 26/11 के मुंबई हमले के बाद दोनों देश सिर्फ आईसीसी के टूर्नामेंट्स में साथ खेलते नजर आते हैं।



Popular posts
वेलिंगटन / न्यूजीलैंड से पहला टेस्ट हारने के बाद कोहली बोले- हमने ठीक से मुकाबला नहीं किया, गेंदबाजों को ज्यादा अनुशासन दिखाना होगा
वेलिंगटन / न्यूजीलैंड ने भारत को तीसरी बार 10 विकेट से हराया, टीम इंडिया की टेस्ट चैम्पियनशिप में पहली हार
मप्र / आईफा अवॉर्ड 2020: बॉलीवुड सितारों की थाली में कड़कनाथ और दाल-पानिया परोसे जाने की पेशकश
Image
गुना / फूड डिलिवरी के नाम पर घरों में शराब पहुंचाता था डिलिवरी ब्वॉय; पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा, 40 पेटी शराब भी जब्त
मध्य प्रदेश / गुना में आरएसएस का युवा संकल्प शिविर शुरू, मोहन भागवत भी पहुंचे; 16 जिलों से 1376 युवा शिक्षार्थी शामिल होने पहुंचे