भिंड / कार को फ्री में नहीं निकाला तो 6 युवकों ने टोला प्लाजा स्टाफ को पीटा, फायरिंग की; साथी को गोली लगी तो उठाकर भाग गए

नेशनल हाईवे-92 पर बरेठा के पास स्थित टोल प्लाजा पर गुरुवार-शुक्रवार की रात 6 बदमाशों ने फ्री में कार निकालने से रोके जाने पर टोल स्टाफ के साथ मारपीट की। एक बदमाश ने रायफल से फायर भी किया। यह गोली टोल प्लाजा के स्टाफ को न लगकर खुद के साथी को लगी। इसके बाद घायल साथी को लेकर बदमाश फरार हो गए। वारदात टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ग्वालियर जिले के महाराजपुरा थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मारपीट और हवाई फायरिंग का केस दर्ज कर लिया है।



भिंड-ग्वालियर रोड पर गुरुवार रात करीब 10.30 बजे एक स्काॅर्पियो कार (एमपी 07 सीबी 3163) और स्विफ्ट कार (एमपी 06 सीए 7298) भिंड से ग्वालियर की ओर जा रही थी। आगे स्काॅर्पियो गाड़ी थी। टोल प्लाजा पर इस गाड़ी का नंबर पहले से फीड होने की वजह से उसे स्टाफ ने निकाल दिया। पीछे स्विफ्ट कार थी, इसमें सवार लोगों ने टोल पर टिकट काट रहे कर्मचारी जितेंद्र यादव से फ्री में गाड़ी निकालने के लिए कहा। जितेंद्र ने कहा कि वह मैनेजर से पूछे बगैर गाड़ी नहीं निकाल सकता, तभी गाड़ी में से उतरकर कुछ लोग बैरियर हटाने लगे।


इसी दौरान गाड़ी कार सवार लोगों ने जितेंद्र यादव काे पीटना शुरू कर दिया। टोल प्लाजा के लाइन असिस्टेंट अवधेश परमार ने बीच-बचाव की काेशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की। सूचना मिलने पर टोल ऑफिस से सहायक प्रबंधक प्रमोद बघेल आए और मारपीट कर रहे लोगों को रोकने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान एक युवक ने रायफल से प्रमोद बघेल पर फायर कर दिया। यह गोली प्रमोद को न लगकर फायरिंग करने वाले के साथी के कंधे में लगी, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद घायल को लेकर उसके साथी दोनों गाड़ियों से फरार हो गए।


टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों गाड़ियों में सवार 5-6 लोग हाथों में रायफल लिए हुए थे। उन्होंने जितेंद्र यादव को केबिन से निकालकर मारपीट की। ताबड़तोड़ फायरिंग भी की। बदमाश करीब 10 मिनट तक टोल प्लाजा पर उत्पात मचाते रहे।


स्कॉर्पियो ग्वालियर के भानुप्रताप के नाम रजिस्टर्ड, स्विफ्ट मुरैना के राहुल यादव की
एमपी ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट के मुताबिक स्काॅर्पियो कार ग्वालियर के भानुप्रताप सिंह गुर्जर निवासी आदर्श नगर पिंटो पार्क मुरार ग्वालियर के नाम रजिस्टर्ड है। स्विफ्ट कार मुरैना के राहुल यादव पुत्र रामजीवन यादव निवासी केएस स्कूल के पास मुरैना के नाम दर्ज है। टोल कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर बघेल के अनुसार स्काॅर्पियो गाड़ी का नंबर उनके यहां सेव है, इसलिए वह बिना पैसे के निकलती है।


टोल प्लाजा के मैनेजर बोले- साथी को गोली नहीं लगती तो और उत्पात मचाते बदमाश
टोल प्लाजा के सहायक प्रबंधक प्रमोद बघेल निवासी गोवर्धन जिला मथुरा की फरियाद पर महाराजपुरा थाना पुलिस ने अज्ञात 6 बदमाशों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। एक युवक को गोली लगने के बाद भी हत्या के प्रयास की धारा नहीं लगाई है, जिस पर टोल प्लाजा कंपनी के मैनेजर अमित सिंह राठौर ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि यदि साथी बदमाश को गोली नहीं लगी तो बदमाश और उत्पात मचाते।



Popular posts
मप्र / आईफा अवॉर्ड 2020: बॉलीवुड सितारों की थाली में कड़कनाथ और दाल-पानिया परोसे जाने की पेशकश
Image
भाेपाल / बड़े तालाब और कोलांस को बचाने कैचमेंट के 240 हेक्टेयर में होगी फल-फूल और मसालों की खेती, 51 हजार 330 पौधे भी राेपेंगे
मप्र / टैक्स जमा करने में 2 दिन की देरी... व्यापारियों का 100 करोड़ से अधिक का टैक्स क्रेडिट लैप्स
वेलिंगटन / न्यूजीलैंड ने भारत को तीसरी बार 10 विकेट से हराया, टीम इंडिया की टेस्ट चैम्पियनशिप में पहली हार